राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा गठित नराकास गांधीनगर के संयोजन का कार्य बैंक ऑफ बड़ौदा, एपेक्स अकादमी, गांधीनगर करता है। नराकास गांधीनगर के सदस्यों में गांधीनगर स्थित भारत सरकार के सभी कार्यालय, स्वायतशासी संस्थान, शिक्षण संस्थान, बैंक, बीमा एवं उपक्रम शामिल हैं जिसमें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान-राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय, वैज्ञानिक संस्थान-प्लाज़्मा अनुसंधान संस्थान, प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी गांधीनगर, भारत सरकार के राज्य स्तर के कार्यालय–जनगणना कार्य निदेशालय, अर्ध सैनिकबलों/रक्षा संस्थानों के कमान–मुख्यालय और बैंकों /वित्तीय संस्थाओं के अंचल स्तर के कार्यालय इस नराकास को विविधता प्रदान करते हैं। नराकास गांधीनगर के इस मंच से सदस्य कार्यालयों द्वारा वर्ष 2024-25 में कई अहम विषयों पर व्याख्यान /वेबिनार /प्रतियोगिता सहित 49 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह नराकास, गांधीनगर के स्थानीय साहित्यकारों /भाषाविदों /लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष नराकास भाषा सम्मान का भी आयोजन करता है। नराकास गांधीनगर निरंतर सदस्य कार्यालयों के सहयोग से राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा दे रहा है। इसी परंपरा में अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद इसी वर्ष नराकास गांधीनगर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन भी प्रस्तावित है।
राजभाषा के समुचित प्रचार-प्रसार के लिए ये संगोष्ठियाँ राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर भी आयोजित की जाती है। इस वर्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) गाँधीनगर, के सौजन्य से और सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क (इन्फ्लिबनेट) केन्द्र, गाँधीनगर द्वारा अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार के गुजरात राज्य में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों, बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी भाग लेंगे।
हमारे प्रायोजक संस्थाएं राजभाषा के प्रचार-प्रसार और हिंदी भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। इन संस्थाओं के सहयोग से अखिल गुजरात हिंदी संगोष्ठी 2025 का आयोजन संभव हो पाया है। ये संस्थाएं न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं बल्कि राजभाषा के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करती हैं।
सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (INFLIBNET) केंद्र भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का एक स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र है, जिसे 27 फरवरी 1991 को IUCAA के तहत एक परियोजना के रूप में स्थापित किया गया था और 16 मई 1996 को यह एक स्वतंत्र केंद्र बन गया। INFLIBNET केंद्र, जिसका मुख्यालय गांधीनगर, गुजरात में है, विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों को आधुनिक बनाने और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके एक राष्ट्रव्यापी हाई-स्पीड डेटा नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत में सूचना केंद्रों को जोड़ने के लिए समर्पित है। यह केंद्र देश में शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के बीच सूचना के उपयोग को बढ़ावा देने और विद्वानों के बीच संचार का आदान-प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केंद्र शैक्षणिक संसाधनों तक पहुँच बढ़ाने और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न डिजिटल पहल भी प्रदान करता है। अपने प्रयासों के माध्यम से, INFLIBNET पुस्तकालय सेवाओं में उन्नत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके भारत में उच्च शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करता है।